जीवन में आने वाली परिस्थितियों का उद्दयेश्य दुःख देना नहीं
बल्कि उच्चतर सत्य का एहसास दिलाना होता है 
आज कि परिस्थितियां परिणाम है और उनके कारण भूत में छिपे हुए हैं 
जब तक हम कारण नहीं जानेंगे ,परिणाम नहीं बदलेगा 
अतः परिस्थितियां जो सबक सिखाना चाहती है वह सीखे नहीं तो परिस्थिति नहीं बदलेगी । 
 
 
No comments:
Post a Comment