अच्छे प्रेम के लिये सलाह - बहुत दूर की स्त्री से
प्रेम मत करो, आसपास से चुन लो किसी को
जिस तरह एक समझदार मकान अपने लिये
उन स्थानीय पत्थरों को चुनेगा जो उसी ठंड में जमे हों
और उसी गर्म सूरज में पके हों
उसे चुनों जिसकी काली पुतली के चारों तरफ़
सुनहरा हार हो
उसे तुम्हारी मौत के बारे में थोडा बहुत ज्ञान है
और खंडहर के बीच उसे प्यार करो
जिस तरह सेम्सन शेर के शव से शहद ले आया था
और बुरे प्रेम के लिये सलाह- पिछले प्रेम से जो बच गया
उस प्रेम से अपने लिये एक नई स्त्री का निर्माण करो
और फिर उससे जो बच रहे
अपने लिये बनाओ एक नया प्रेम
और ऐसा करते जाओ
जब तक कि आखीर में तुम्हारे पास
कुछ भी शेष न बचे.
- येहूदा आमीखाई
No comments:
Post a Comment